आयकर की 1000 करोड़ से अधिक की चोरी...

दिल्ली मैं वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़ा आयकर चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली में एक कंपनी पर आयकर विभाग के छापे के दौरान 1000 करोड रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े मामले में इस कंपनी के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही है। Central board of direct taxes की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार जिस औद्योगिक परिसरों में आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई वह विभिन्न ई - गवर्नेंस परियोजनाओं और वित्तीय सेवाओं से जुड़ा हुआ है। विभाग ने अपने आधिकारिक बयान में तो इस औद्योगिक घराने के बारे में कोई जानकारी नहीं , लेकिन आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस कंपनी का नाम अलंकित ग्रुप होने की पुष्टि की है। यह समूह का कारोबार देश के कई शहरों और दुबई में फैला हुआ है। आयकर छापे के दौरान इस कंपनी के परिसरों से बड़े पैमाने पर कर चोरी के आपराधिक साक्ष्य मिले हैं। सीबीडीटी के बयान के अनुसार इस कंपनी ने अपनी अघोषित आय यानी कालेधन को दिल्ली और कोलकाता स्थित अपनी खोखा कंपनियों के जरिए वैध करने की कोशिश की है। इससे पहले आयकर विभाग इस कंपनी के खिलाफ उवर्रक हासिल करने संबंधी मामले में भी छापे डाल चुका है। इतना ही नहीं कंपनी का दुबई स्थित ऑपरेटर राजीव सक्सेना वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले में भी आरोपित है। राजीव सक्सेना को 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में राजीव सक्सेना को दुबई से डिपोर्ट किया जा चुका है।