गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हाई अलर्ट ,सिनेमा हाल रेलवे स्टेशन शापिंग माल मे चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

*_गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हाई अलर्ट ,सिनेमा हाल रेलवे स्टेशन शापिंग माल मे चलाया गया सघन चेकिंग अभियान_*


_कानपुर-26 जनवरी को लेकर  पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके चलते गुरुवार को डीआईजी अनन्त देव कें निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी कें नेत्रत्व में जीआरपी, बम डिस्पोजल स्क्वाड, आरपीएफ एल०आई०यू० एवं एंटी सेबोटाज टीम, इंस्पेक्टर राजेश पाठक, संजीव दीक्षित, दधीबल तिवारी, बिनोद यादव, राम मोहन राय, रामप्रकाश भारी पुलिस फ़ोर्स  बम निरोधक दस्ते ने शहर के होटलो, टॉकीजो और स्टैंडों व रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पोर्टिको  में चेकिंग अभियान चलाया_


_इस दौरान संदिग्ध दिख रहे लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी भी बाडी चेकिंग की गई आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले शहर के फेथफुलगंज इलाके से यूपी एसटीएफ ने मुम्बई कांड के मास्टर माइंड आतंकी डॉक्टर जलीस को गिरफ्तार किया था ।जिसके बाद से यूपी पुलिस लगातार हाई अलर्ट पर है वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह अभियान चलाया है_


_मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज संतोष सिंह ,अंजना शुक्ला, प्रदुमन सिंह हेमेद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे.